Lesson – 30: 4 Tips to Develop Good Communication Skills in Hindi

You are currently viewing Lesson – 30: 4 Tips to Develop Good Communication Skills in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। दोस्तों यदि आप अपने पर्सनल लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो और प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो आपको गुड कम्युनिकेशन स्किल्स को विकसित करने होंगे। यदि आपको दूसरों के साथ ठीक से कम्यूनिकेट करना आता है तो आप जो चाहे उसे हासिल कर सकते हो। यदि आपको अच्छे से बात करना आता है तो आप लाखों दिलों को जीत सकते हो और यदि आपको बातों को बेचना आता है तो आप आसानी से कुछ भी बेच सकते हो। अपने बिज़नेस को जल्दी से ग्रो कर सकते हो। अपना एक बड़ा नेटवर्क बना सकते हो। फेमस हो सकते हो। खुद एक ब्रांड बन सकते हो। इसलिए कम्युनिकेशन स्किल्स को विकसित करना बेहद जरुरी है। गुड कम्युनिकेशन स्किल्स को विकसित करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें ;

Tip – 01: First Listen Carefully, then talk Wisely

पहले अच्छे से सुनो, फिर बात करो। बहुत सारे लोग बात करते वक्त, अक्सर ये गलती करते हैं कि वे सामनेवाला बंधा क्या बता रहा है इसे अच्छे से सुनते नहीं हैं। सुने बिना बात करते हैं। खुद ज्यादा बोलने के लिए तड़पते हैं। यदि आप एक अच्छा कम्युनिकेटर बनना चाहते हैं तो आप इस गलती को मत करें। पहले सामनेवाला क्या कह रहा है इसे अच्छे से सुनो, समझो, फिर सोच समझकर बात करो। First Listen carefully, then talk wisely.

Lesson - 30: 4 Tips to Develop Good Communication Skills in Hindi

Tip – 02: Talk with Open Body Language with Attention

जब आप दूसरों से बात करते हैं तो ओपन बॉडी लैंग्वेज के साथ अटेंशन देकर बात करें। अपने हाथों को इस तरह बाँधकर या पैरों से ज़मीन को खुजाकर या किदर तो देखकर बात न करें। सामने वाले व्यक्ति को अटेंशन देकर Eye Contact करके खुलकर बात करें। टेंशन एंड स्ट्रेस फ्री होकर बात करें। कम्फर्टेबली बात करें। पहले आप कम्फर्ट हो जाईये और सामनेवाले को भी कम्फर्ट फील करवाईये।

Lesson - 30: 4 Tips to Develop Good Communication Skills in Hindi

Tip – 03: Speak with Confidence and Smile

चाहे आप किसी के साथ भी बात करें, चाहें किसी भी भाषा में बात करें, भले ही आपको उस भाषा पर पकड़ नहीं है तो भी स्माइल और कॉन्फिडेंस के साथ बात करें। Clearly बात करें। जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसके साथ सम्मान और प्यार से पेश आएं। उन्हें गुड फील कराएं। हँसते हँसते Clearly और Confidently बात करें। अपनी आवाज की उतार-चढ़ाव, एक्सप्रेशंस, बॉडी लैंग्वेज, ऑय कांटेक्ट आदियों पर थोड़ा ध्यान दें। जितना जरुरी है उतना ही बात करें। जो जरुरी है सिर्फ उसके ऊपर बात करें। टाइम वेस्ट मत करें। अपना और सामने वाले का समय का सम्मान करें। बोर होने से पहले बात ख़तम करें।

Lesson - 30: 4 Tips to Develop Good Communication Skills in Hindi

Tip – 04: Practice, Practice and Practice

आप रातोरात एक गुड कम्यूनिकेटर नहीं बन सकते। इसके लिए बहुत प्रैक्टिस करना पड़ता है। आप जितना प्रैक्टिस करोगे ; उतना आप एक्सपर्ट बनोगे। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कीजिये। नएनए लोगों के साथ बात करें। बस में, ट्रैन में, प्लेन में, सोने के बजाय आजुबाजु के लोगों के साथ बात करें। Unknown लोगों के साथ ज्यादा बात करें। अपने स्पीच को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करें और अपनी गलतियों को खुद सुधारिये। यदि आप प्रैक्टिकली कम्युनिकेशन स्किल्स को सीखना चाहते हैं तो आप हमारे ऑनलाइन एक्सपर्ट कम्युनिकेशन स्किल्स कोर्स में एनरोल करके सिख सकते हैं। इसके लिए www.Roaringbusinessschool.com को विजिट करें। इन टिप्स को फॉलो करें और एक गुड कम्युनिकेटर बनें। आल द बेस्ट।

Lesson - 30: 4 Tips to Develop Good Communication Skills in Hindi