Lesson 07 : Don’t do these Mistakes while starting New Business in Hindi

You are currently viewing Lesson 07 : Don’t do these Mistakes while starting New Business in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। वेलकम to Roaring Business School. दोस्तों, नया बिज़नेस शुरू करते समय हर कोई किसी न किसी गलती को करता ही है। मैंने भी कुछ गलतियाँ की हैं। आज के लेसन में मैं उन्हें आपके साथ साझा कर रहा हूँ। क्योंकि मैं चाहता हूँ कि आप इन गलतियों को न करें। मेरे द्वारा किये गए गलतियां ऐसे हैं।

Mistake – 1 : Not Doing Right Advertising Plan

हमारे बिज़नेस को शुरू करते वक्त हमनें Market research, Business idea validation, Business registration, business legalization, government permission, legal things, financial things, trademark, copyrights, patents, good quality equipment आदियों के बारे में सोचकर अच्छी planning की थी। लेकिन हमने किसी भी तरह का advertising plan नहीं बनाया था। जब हमें कस्टमर्स नहीं मिले तो हमने Offline advertising में पैसा waste किया। इसलिए हमें शुरुवाती समय में ही लॉस हुआ। फिर आगे जाके मैंने डिजिटल मार्केटिंग को सीखा और राइट कस्टमर्स को टार्गेट किया। सो आप मेरी गलती को मत कीजिये। सही से advertising plan बनाइये। Advertising आपके बिज़नेस के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है।

Don't do these Mistakes while starting New Business

Mistake – 2 : Adding Fake Friends to our Team

शुरुआती समय में हमनें हमारे टीम में हमारे कॉलेज फ्रेंड्स को add करके एक बड़ी गलती की। इनको कोई काम नहीं था और वो गवर्नमेंट जॉब मिलने तक हमारे यहां टाइम पास करने और फ्री में Wi fi, कंप्यूटर, कैमेरा, कार इस्तेमाल करने के लिए आ रहे थे। परंतु हमनें ये सोचा था की ये लोग सच में कुछ सीखने और हमें वैल्यू add करने के लिए आ रहे है। इनको पहचानने में हम फ़ैल हो गए। इन लोगों ने हमारे टीम को विक बना दिया। इसलिए दोस्तों जब आप बिज़नेस स्टार्ट करते हो ना उस समय अपने दोस्तों को और रिश्तेदारों को अपने टीम में शामिल न करें। यदि वो लोग आपके बिज़नेस में पैसा इन्वेस्ट करके पार्टनर बनके आ रहे है तो कोई दिक्कत नहीं। परन्तु वो लोग ऐसे ही टाइम पास के लिए आ रहे है तो थोड़ा सावधान रहें।

Don't do these Mistakes while starting New Business

Mistake – 3 : Not Making Employer Agreement

स्टार्टिंग में हमें बिजनेस का कोई ज्ञान नहीं था। इसलिए हम हमारे टीम मेंबर्स के साथ एम्प्लॉयर एग्रीमेंट करने में बहुत देरी की। इसलिए हमारे वर्कर्स ने हमें दोखा दिया। इसमें हमारी ही भूल थी। हमारे वर्कर्स हमारे यहां काम सीखके हमारे दुश्मन कंपनी में काम करने लगे। कुछ लोग हमारे सीक्रेट वर्किंग स्ट्रैटर्जी को लीक किया। इस तरह से हमारी कंपनी एक ट्रेनिंग सेंटर बन गई। फिर हमें अकल आ गई। हमनें एक अच्छा कंपनी सेक्रेटरी को अप्पॉइंट किया और सारे वर्कर्स से एम्प्लॉयर एग्रीमेंट और NDA को sign करवाया। अब हमारी कंपनी फुल्ली सेफ और सक्सेसफुल रास्ते में चल रही है। इसलिए आप इस गलती न करें। फर्स्ट डे ही अपने वर्कर से एम्प्लॉयर एग्रीमेंट और NDA को sign करवाईये।

Don't do these Mistakes while starting New Business

ओके दोस्तों ये थी मेरी गलतियां। आप बिज़नेस शुरू करते वक्त इन गलतियों को न करें। यदि आप भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके पैसा कमाना चाहते है तो आप हमारे ऑनलाइन यूट्यूब क्रिएटर कोर्स को ज्वाइन करें। लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में है चेक करें या www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें। इस वीडियो को लाइक करें और अपनों के साथ शेयर करें। धन्यवाद and जय हिंद।