Lesson 04 : Business Myths in India

You are currently viewing Lesson 04 : Business Myths in India

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। भारत में तो बिज़नेस के बारे में कई तरह के myths है। यानी गलतफहमियां है। इन myths की वजह से भारत में बहुत सारे लोग बिज़नेस फील्ड को नहीं आते है। कहीं से मोटिवेशन लेकर बिज़नेस स्टार्ट करते हैं। लेकिन ज्यादा दिन नहीं चला पाते है। इसलिए अगर आपको बिज़नेस करना है तो इन myths को अपने दिमाग से हटाना होगा। वो myths ऐसे है। Lets Begin…

Myth – 1 : जिनके पास पैसा है सिर्फ उन्ही को बिज़नेस करना चाहिए। जिनके पास पैसा नहीं है उनको जॉब करना चाहिए।

यह myth भारत में बहुत कॉमन है और सभी इसको सच मानते है। अगर आपके दिमाग में भी ये myth है तो आप इसे हटा दीजिए। बिज़नेस करने के लिए पैसा चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है कि पैसा ही सब कुछ है। ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ पैसे वाले लोग ही बिज़नेस करें। किसी भी बिज़नेस सिर्फ पैसे से नहीं बनता। Passion नाम का भी कोई चीज होती है। पैसा नहीं है तो क्या हुआ? अपने पैशन को, टाइम को और टैलेंट को अपने बिज़नेस में इन्वेस्ट करो। पैसा जरुरी है। लेकिन पैसा ही सब कुछ नहीं है। गरीबी में ही सच्ची प्रतिभा पैदा होती है। कीचड़ में ही कमल उगता है। ठीक इसी तरह केवल साधारण लोग ही असाधारण काम कर सकते है। Only ordinary man can do extraordinary things.

स्टीव जॉब्स को किसने पैसा दिया था? बिलगेट्स को, जैक मा को, जेफ बेजोस को, धीरूभाई अंबानी को किसने पैसा दिया था? स्टीव जॉब्स जैसे लोग कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बावजूद भी गैराज से अपने बिज़नेस को स्टार्ट किया है और करोड़ों अरबों का साम्राज्य खड़ा किया है। ये सब सक्सेसफुल लोग हमारे जैसे मिड्ल क्लास परिवार से ही आए है। और इतना कुछ हासिल किए है। उनके अंदर एक पागलपन था। हमें भी उस पागलपन को हमारे अंदर डेवलप करना है और बिज़नेस करके आगे आना है। पैसे के myth को माइंड से डिलीट कीजिये और बिज़नेस करने का रास्ता खोजिये।

Business Myths in India

Myth – 2 : परफेक्ट टाइम आने के बाद या परफेक्शन आने के बाद बिज़नेस करना चाहिए।

दोस्तों ये मिथ तो इंडिया में बहुत पॉपुलर है। सब कहते है कि मैं परफेक्ट टाइम आने के बाद काम शुरू करूंगा, परफेक्शन आने के बाद बिज़नेस शुरू करूंगा, सब कुछ अरेंज होने के बाद शुरू करूंगा। वो आने के बाद ये करूंगा। लेकिन परफेक्ट टाइम तो कभी आता ही नहीं और ये लोग कुछ करते भी नहीं। इसलिए आपके माइंड से परफेक्ट टाइम और परफेक्शन के मिथ को हटा दीजिए। अब आपके पास को कुछ भी है, उससे काम शुरू कीजिये। सब कुछ आने के बाद बिज़नेस स्टार्ट करने में कोई ग्रेटनेस नहीं है। जब आपके पास कुछ नहीं होता है न, तब बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए। कुछ कमाने के लिए बिज़नेस स्टार्ट करना है। Achieve something by nothing. Follow this principle. आपके पास जो कुछ भी है उसे सही से इस्तेमाल करो और पहले काम को शुरू करो। परफेक्ट टाइम और परफेक्शन के चक्कर में समय बर्बाद मत करो।

Business Myths in India

Myth – 3 : भाई या बहन के साथ मिलकर बिज़नेस स्टार्ट मत करना।

भाई या बहन के साथ मिलकर बिज़नेस स्टार्ट किया तो वो ज्यादा दिन नहीं चलेगा। ये मिथ तो भारत के हर घर में है। शकुनि जैसे रिश्तेदार और दोस्त अपने दाल को पकाने के लिए राम लक्ष्मण जैसे भाइयों को कौरव पांडव बना देते है। इसलिए कान में कचरा डालने वालों से थोड़ा दूर रहिए। भाई या बहन के साथ मिलकर बिज़नेस स्टार्ट करना ठीक नहीं है, इस मिथ को अपने माइंड से हटा दीजिए। एक बार याद कीजिए कि रावण क्यों मर गया। क्यों कि उसके साथ उसका भाई विभीषण नहीं था। श्रीराम को जीत इसलिए मिली कि उसके साथ उसका भाई लक्ष्मण था। इसलिए अपने भाई या बहन के वैल्यू को समझिए। इससे अच्छा example आपको कहीं नहीं मिलेगा। आपको एक सीक्रेट बताता हूँ। हमारा Roaring Creations Private Limited कंपनी भी दो भाई और एक बहन का बिज़नेस साम्राज्य है। अपनों के साथ मिलकर दुनिया के साथ लड़ाई कीजिए, न की अपनों को साथ।

Business Myths in India

Myth – 4 : पैसा अच्छा नहीं है। अमीर लोग भ्रष्टाचार करके पैसे कमाते हैं।

बहुत सारे लोगों का मानना ये है कि पैसा अच्छा नहीं है, मेहनत करके पैसा कमाया नहीं जा सकता, अमीर लोग भ्रष्टाचार करके पैसे कमाते हैं, पैसे से बड़ी बड़ी भीमारीयां आती हैं। ऐसे myths को मैंने खुद बहुत सारे लोगों के मुँह से सुना है। अगर किसी इंसान मेहनत करके पैसे कमाने लगता है तो लोग उसके बारे में बुरा बोलने लगते हैं। उसको बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उसके ऊपर झूठे आरोप लगाते हैं। उसको एक क्रिमिनल साबित करने की साजिश रचते हैं। This is the sad reality in India. मैं मानता हूँ, भारत में भ्रष्टाचार ज्यादा है। लेकिन सारे के सारे businessmen, सारे के सारे अमीर लोग चोर नहीं है। कुछ अच्छे और सच्चे लोग भी हैं। इसलिए पैसे से और पैसे वालों से नफरत मत कीजिए। फालतू चीजों को माइंड से हटा दीजिए। लाइफ को एंजॉय करने के लिए पैसा चाहिए। पैसा अच्छी चीज है। इसे समझिए और पैसे कमाइए।

Business Myths in India

दोस्तों अभी भी बहुत सारे myths हैं। ऐसे बकवास चीजों पर भरोसा करके खुद को धोखा मत दीजिए। बहुत सारे लोग गरीबी से लड़कर अमीर बने हैं। उनके पास Money Power नहीं था, Man Power भी नहीं था। सिर्फ Mind Power था। इसे इस्तेमाल करके उन्होंने अपना बिज़नेस साम्राज्य खड़ा किया है। ऐसे लोगों से इंस्पिरेशन लीजिए और आगे आइए।

वीडियो एंड करने से पहले आपके लिए एक useful इनफार्मेशन है। अगर आपको भी यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके अपने नॉलेज को दुनिया के साथ साझा करने की इच्छा है तो आप हमारे Online YouTube Creator Course को join कर सकते हैं। www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और जल्दी कोर्स को जॉइन करें। All the Best and Thanks You…

Business Myths in India