Lesson 11 : How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

You are currently viewing Lesson 11 : How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चैनल। दोस्तों आज के बिजनेस लेसन में, मैं आपको “बिजनेस कैसे शुरु करें?” इसे सिखाने वाला हूँ। अभी इस वीडियो को लाइक कीजिए, Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और इस वीडियो को अंत तक देखिए। लेट्स बिगिन।

Step – 1: Business Idea Validation and Protection.

दोस्तों, किसी भी बिजनेस को शुरू करने में पहला स्टेप यह होता है कि Business Idea Validation and Protection. आपके दिमाग में आने वाले सारे बिजनेस आइडियाज सक्सेसफुल नहीं होते हैं। इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने बिजनेस आइडिया को वैलिडेट करना बहुत जरूरी होता है।

How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi
  • सबसे पहले सही से मार्केट रिसर्च कीजिए।
  • आपके बिजनेस को मार्केट में डिमांड है क्या नहीं? इसे चेक कीजिए।
  • आपके बिजनेस आइडिया से मार्केट के किस प्रॉब्लम सॉल्व हो रहा है? इसे चेक कीजिए। आपके बिजनेस से कोई ना कोई प्रॉब्लम सॉल्व हो रहा है, तो ही आपको प्रॉफिट होता है। यदि आपके बिजनेस से कोई भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रहा है तो आपको प्रॉफिट नहीं होगा। इसलिए आपका बिजनेस प्रॉब्लम सॉल्विंग है क्या नहीं? इसे चेक कीजिए।
  • आपका बिजनेस आइडिया Scalable है क्या देखिए। आपका बिजनेस आइडिया प्रॉफिट मेकिंग है क्या नहीं चेक कीजिए। आपका बिजनेस आइडिया पैसिव बिजनेस मॉडल होता है क्या नहीं? चेक कीजिए।

इन सारे चीजों के बेसिस पर अपने बिजनेस आइडिया को वैलिडेट कीजिए। यदि आपका बिजनेस आइडिया वैलिड है तो इसे लीगली प्रोटेक्ट कीजिए। मतलब अपने बिजनेस आइडिया के रिलेटेड कॉपीराइट, पेटेंट या ट्रेडमार्क जो भी जरूरी है उसे रजिस्टर कीजिए। इस तरह अपने बिजनेस आइडिया को वैलिडेट और प्रोटेक्ट कीजिए।

How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

Step – 2 : Business Model Making

अपने बिजनेस आइडिया को सही से वैलिडेट एंड प्रोटेक्ट करने के बाद दूसरा स्टेप यह होता है कि Business Model Making. सिर्फ बिजनेस आइडिया से कुछ नहीं होता। बिजनेस आइडिया को बिजनेस मॉडल में कन्वर्ट करना पड़ता है। इस स्टेज पर ही आपका बिजनेस मैनेजमेंट और टीम डिसाइड होता है। क्या आप अकेले बिजनेस करने वाले हैं? क्या आपके फैमिली से और कोई आपके साथ मिलकर बिजनेस करने वाले हैं? क्या आपके दोस्त आपके साथ मिलकर बिज़नेस पार्टनर बनने वाले हैं? आपके बिज़नेस में कौन कौन होंगे? कौन कितना पैसा इन्वेस्ट करेगा? किसको कितने शेयर्स मिलेंगे? किसको कौनसी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी? आदि चीजें यहाँ तैय होती हैं। एक बार आपका बिज़नेस मैनेजमेंट टीम बन गया तो बस आगे बिज़नेस मॉडल को बिल्ड करना होता है। Business execution plan, Basic fund arrangement plan, Finance management, Legal Advisor, CA and CS, Location & Office, Product Building, Advertising budget, Marketing Strategy आदियों को डिसाइड करने के बाद आपका बिज़नेस मॉडल रेडी होता है।

How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

Step – 3: Business Registration and Legalization.

बिजनेस मॉडल बिल्ड होने के बाद, नेक्स्ट स्टेप में यह करना जरूरी है कि बिजनेस रजिस्ट्रेशन एंड लीगलाइजेशन। दोस्तों, किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले गवर्नमेंट से परमिशन लेना एक कंपलसरी पार्ट होता है। आप विथाउट रजिस्ट्रेशन से बिजनेस को चला नहीं सकते हैं। इसलिए पहले अपने बिजनेस को रजिस्टर करके इसे फुल्ली लीगल कीजिए। अब मैं आपको सिर्फ स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन के बारे में बताऊंगा।

How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

हमारे देश में स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई अलग मेथड नहीं है। आमतौर पर स्टार्टअप एक नया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होता है। आपको अपने बिजनेस का नेम, लोकेशन, और बिजनेस ओनर्स के डाक्यूमेंट्स को रेडी करके मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में अपने कंपनी को रजिस्टर करना पड़ता है। आपका कंपनी रजिस्टर होने के बाद जरूरत है तो रेलेटेड डिपार्टमेंट से भी परमिशन लेना पड़ेगा। यह सब आपके CA, CS और लीगल एडवाइजर का काम है। प्रोफेशनल लोगों को हायर कीजिए और अपने कंपनी को लीगली रजिस्टर कीजिए।

How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

Step – 4: Business Starting

दोस्तों, जब आपका कंपनी रजिस्टर होकर सारे सर्टिफिकेट आपके हाथ में आते हैं ना तब आप अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। आपको अपने कंपनी के नाम पर ही अलग PAN, TAN, और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला होता है। आप इनको इस्तेमाल करके एक करंट अकाउंट को ओपन कीजिए और इसी अकाउंट से अपने कंपनी के सारे फाइनेंस को मैनेज कीजिए। आपको अपने कंपनी के IT Returns और ROC Compliances को सही से करना ही पड़ता है। यह सब आपके सी.एस और सी.ए का काम है। अच्छे सी.ए और सी.एस को हायर कीजिए और आप अपना पूरी फोकस को बिजनेस ग्रोथ पर लगाइए। सेल्स एंड मार्केटिंग पर लगाइए और अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाइए।

How to Start Business? How to start Start-up? in Hindi

दोस्तों, इस तरह से आप अपने बिजनेस को सक्सेसफुली शुरू कर सकते हैं। यदि आप मुझसे डायरेक्टली 1:1 गाइडेंस लेना चाहते हैं, तो आप www.Roaringbusinessschool.com को विजिट करके मेरे कंसल्टेंसी सर्विस को बुक कर सकते हैं। ऑल द बेस्ट एंड थैंक यू।