Lesson 17: Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

You are currently viewing Lesson 17: Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हुं सतीशकुमार & आप देख रहे है Roaring Business School यूट्यूब चानेल। आज के बिजनेस लेसन में, मैं आपको Top 5 Free Advertisement Methods के बारे में बताने वाला हुं। बहुत सारे बिजनेस ओनर्स Advertisement को एक Expense समझते हैं। लेकिन Advertisement Expense नहीं है। ये एक investment है। यदी आपके पास बजेट है तो Paid Advertisements कीजिये। बजेट नहीं है तो अटलिस्ट Free Advertising Options को तो सही से इस्तेमाल कीजिये।

Top 5 Free Advertisement Methods ऐसे है।

1) Google My Business / Google Map

Google My Business को विजिट कीजिये और वहाँ अपने बिजनेस को लिस्टिंग कीजिये। यानि गुगल मैप में अपने बिजनेस को अपडेट करें। आपके बिजनेस का नाम, अड्रेस, सर्विस टैमिंग, Contact number, इमेजस आदियों को सही से अपडेट कीजिए। ऐसे करने से फ्री में आपके बिजनेस का advertisement होगा और कस्टमर्स को आप तक पहुंचना आसान होगा।

Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

2) Social Media 

आम लोगों को फेसबुक, इनस्टाग्राम, यूट्यूब, वाट्साप आदि सिर्फ टैमपास है। लेकिन बिजनेसम्यान के लिए सारे सोसियल मिडिया फ्री Advertising Platforms हैं। इसलिए इनको सही से इस्तेमाल करें। अपने बिजनेस के नाम पर फेसबुक, इनस्टाग्राम पेज क्रियेट करें। यूट्यूब चानेल बनाईए। अगर आपको यूट्यूब चानेल बनाना नहीं आता है तो आप हमारे Online YouTube Creator Course को ज्वाईन करें। (Visit www.Roaringfilmschool.com) यूट्यूब में अपने बिजनेस, सर्विस या प्रोडक्ट्स के रिलेटेड विडियो डालिये। वाट्साप बिजनेस को इनस्टाल करें। हर जगह आपके कस्टमर्स को बार-बार आपका बिजनेस दिखना चाहिए। उस तरह से सोसियल मिडिया को इस्तेमाल करें।

Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

3) Build a Business Network

बिजनेस नेटवर्क को बिल्ड कीजिए। बिजनेस इवेंट्स को अडेंट कीजिए। आपको किदर भी मैका मिलता है ना उदर अपने बिजनेस के बारे में बातें करें। अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सबको बताईए। By Mouth अपने बिजनेस का प्रोमोशन कीजिए।

Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

4) Give Free Products for Review 

यदि आपका बिजनेस Product Based है तो युट्यूबर्स को और विडियो क्रियेटर्स को अपने प्रोडक्स को फ्री में Review करने के लिए दीजिए। बड़े युट्यूबर्स पैसे लेते है, तो आप छोटे युट्यूबर्स को प्रोडक्स दिजिए वो Review करते हैं। फ्री में आपका advertisement हो जाता है। यदी आपका बिजनेस Service Based है तो युट्यूबर्स को सर्विस एक्सपीरियन्स के लिए इन्वैट करें। एक्सामपल के लिए : यदी आपका होटेल है तो उनको फ्री में रूम दिजिए, बदले में उनसे विडियो बनवाईए। इस तरह फ्री Review करके अपने बिजनेस को advertise कीजिए।

Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

5) Conduct Free Webinars, Workshop, and Demo Events 

फ्री में Webinar को या वर्कशाप को और डेमो इवेंट्स को कंडक्ट कीजिए। फ्री है तो लोग भरभरके अडेंट करते हैं। इससे आपका advertisement होता है। Online & Offline दोनों में भी वर्कशाप & ईवेंट कंडक्ट करें।

Top 5 Free Advertisement Methods in Hindi

ओके दोस्तों ये है Top 5 Free Advertisement Methods। इनको अच्छे से इस्तेमाल करें और अपने बिजनेस को ग्रो करें। यदि कोई डौट है या हेल्प चाहिए तो मुझे आप contact कर सकते हैं। धन्यवाद।