Lesson – 10 : Know these 7 things before starting any business in Hindi

You are currently viewing Lesson – 10 : Know these 7 things before starting any business in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चैनल. दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ चीजों को clearly जानना बहुत जरुरी है। नहीं तो बाद में हर कदम-कदम पर confusions होते हैं, कदम-कदम पर लॉस होता है। इसलिए बिज़नेस शुरू करने से पहले इन चीजों को अच्छे से समझिए।

1) First get clear your WHY?

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चैनल. दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ चीजों को clearly जानना बहुत जरुरी है। नहीं तो बाद में हर कदम-कदम पर confusions होते हैं, कदम-कदम पर लॉस होता है। इसलिए बिज़नेस शुरू करने से पहले इन चीजों को अच्छे से समझिए।

Know these 7 things before starting any business

2) Check Market Demand for your Business

बिज़नेस शुरू करने से पहले, मार्केट में आपके बिज़नेस के लिए demand है क्या नहीं? इसे चेक करें। आप जिस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं न उसको मार्केट में demand होना चाहिए। यदि आपके बिज़नेस के लिए मार्केट में demand ही नहीं है तो आपको प्रॉफिट नहीं होगा, आपका पैसा लौट के नहीं आएगा, आपका घर नहीं चलेगा। इसलिए सही से मार्केट रिसर्च करें। आपके बिज़नेस idea के ऊपर स्टडी करें। इम्प्रूवमेंट की जरुरत है तो उसे इम्प्रूव करें। आपके बिज़नेस idea को validate करें। आपके बिज़नेस से कोई न कोई प्रॉब्लम सॉल्व होना चाहिए। यदि आपके बिज़नेस से कोई प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपका बिज़नेस idea बकवास है। प्रॉब्लम सॉल्विंग बिज़नेस Idea को ढूंढिये।

Know these 7 things before starting any business

3) Understand how market works ?

बिजनेस शुरू करने से पहले, मार्केट कैसे काम करता है? इसे समझिये। मार्केट में क्या बिकता है? क्या नहीं बिकता? इसका idea आपको होना ही चाहिए। यदि आपको मार्केट नॉलेज नहीं है तो सीधा मार्केट में जाके घूमिये, क्या चल रहा है उसे देखिये, जो लोग बिजनेस कर रहे हैं उन्हें observe कीजिये। पहले मार्केट की ABCD को सीखिए।

Know these 7 things before starting any business

4) Sharpen your Skills

बिजनेस शुरू करने से पहले, खुद को अच्छी तरह से जानिए। आपका स्ट्रेंथ और वीकनेस का पता करें। आपके अंदर छिपी हुई टैलेंट का सही से इस्तेमाल करें। आपके बिज़नेस को चलाने के लिए जरुरी होने वाले सारे स्किल्स को सीखिए।

Know these 7 things before starting any business

5) Know How to Legalize your Business

बिजनेस शुरू करने से पहले, आपको अपने बिज़नेस को लीगल कैसे करें? ये पता होना चाहिए। इल-लीगल तरीके से आप बिज़नेस करते हैं तो एक दिन आपको जरूर सजा होगी। इसलिए आपको अपने बिज़नेस को लीगल करना होगा। आपका बिज़नेस नाम? बिज़नेस टाइप? क्या होता है? क्या आपका बिज़नेस फर्म होता है या ओन पर्सन कंपनी होता है या LLC होता है या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होता है या स्टार्टअप होता है? ये आपको पता होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने बिज़नेस को कहां और कैसे रजिस्टर करें? ये भी पता होना चाहिए। Taxation के बारे में थोड़ा तो नॉलेज होना चाहिए।

Know these 7 things before starting any business

6) Know How to protect your Business

बिजनेस शुरू करने से पहले, आपको अपने बिज़नेस को प्रोटेक्ट कैसे करें? ये पता होना चाहिए। क्यों कि यदि आपका बिज़नेस चलने लगा तो सब लोग आपके बिज़नेस को कॉपी करने लगते हैं। आपके बिज़नेस आईडिया को चुराके आपको ही तंग करते हैं। इंडिया में जितने भी स्टार्टअप्स को फंडिंग & अवार्ड्स मिले हैं न वो सब चोर हैं। एक नंबर के धोखेबाज़ और स्कैमर्स हैं। इसलिए आपको अपने बिज़नेस को प्रोटेक्ट करना आना चाहिए। इसलिए कॉपीराइट्स, ट्रेडमार्क और पेटेंट्स के बारे में स्टडी करें और अपने बिज़नेस आईडिया को प्रोटेक्ट करें। आपकी रक्षा करने के लिए राम भी नहीं आयेगा, शाम भी नहीं आएगा, सिर्फ भीम आएगा। इसलिए थोड़ा लॉ के बारे में भी पढ़िए।

Know these 7 things before starting any business

7) Know How to Exit from your Business

बिजनेस शुरू करने से पहले, आपको अपने बिज़नेस एग्जिट plan के बारे में भी पता होना चाहिए। क्यों कि सब कुछ सही से करने के बावजूद भी बिज़नेस फेल हो सकता है। उदाहरण के लिए कोरोना crisis को लीजिए। आपका बिज़नेस कभी भी, कैसे भी फ्लॉप हो सकता है। यदि आपका बिज़नेस फ्लॉप होता है तो आपको इससे safely बाहर आके कैसे नया बिज़नेस शुरू करें? ये पता होना चाहिए। क्यों कि आपके भरोसे पर आपका फैमिली होता है। आपके टीम मेंबर्स के families भी indirectly आपके ऊपर ही डिपेंडेंट रहते हैं। इसलिए Business Exit and Restart Plan के बारे में स्टडी करें।

Know these 7 things before starting any business

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले इन 7 चीजों को अच्छे से समजिये। यदि आपको भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करना है तो, वीडियो एडिटिंग सीखना है तो आप हमारे ऑनलाइन courses को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें। धन्यवाद।