Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

You are currently viewing Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। दोस्तों “पैसा अच्छा नहीं है। पैसे से अमीरों की बीमारी आती है। पैसा सब बुराई का मूल कारण है। इसलिए लाइफ में कभी भी पैसे की आशा नहीं करनी चाहिए। Etc Etc Etc”… यदि आपके दिमाग में भी ऐसे मूर्ख विचार है तो पहले उन्हें अपने दिमाग से डिलीट कीजिए। दोस्तों, लाइफ में पैसा बहुत जरूरी चीज है। बिना पैसे से हम जैसे चाहते हैं वैसे जी नहीं सकते। हम जैसे चाहते हैं वैसे हम जी नहीं सकते हैं तो हम खुश भी नहीं रह सकते। इसलिए पैसा बहुत जरूरी है। पैसा चाहिए ही चाहिए। यदि आपको अभी भी पैसे की महत्त्व समझ में नहीं आया है तो एक बार इसका मंथन कीजिए कि पैसे की कमी के कारण आपके कितने सपने अधूरे रह चुके हैं। यदि आप भी अपने लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम को अचीव करना चाहते हैं तो इस वीडियो को लाइक कीजिए और Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए। लेट्स बिगिन।

Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

यदि आप सिर्फ पैसे के लिए काम नहीं कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप Financially Free हो चुके हो।

यदि आप प्राइस टैग देखे बिना, ज्यादा बारगेन किये बिना आपको जो पसंद है उसे आसानी से खरीद सकते हैं तो समझ लीजिए कि आप Financially Free हो चुके हो।

जिस दिन आप कर्ज लिए बिना अपने सपने में आनेवाले चीजों को यानी कार और घर को खरीदते हैं, उस दिन आप समझ लीजिये कि आप Financially Free हो चुके हो।

जिस दिन आप “कल की खर्चों के लिए पैसा कमाना चाहिए, बुढ़ापे में जीने के लिए पैसा बचाके रखना चाहिए, बच्चों के लिए और अधिक संपत्ति करना चाहिए, और भी पैसा कमाना चाहिए…” ऐसी तमाम चिंताओं से मुक्त हो जाते हो ना तब समझ लीजिये कि आप Financially Free हो चुके हो।

यदि आप Financially Free हो चुके हैं तो बहुत अच्छी बात है। यदि आप Financially Free नहीं हुए है तो इन टिप्स को फॉलो कीजिए।

Tip – 01 : Don’t get Married very Early

आर्थिक रूप से मजबूत और स्थिर हुए बिना घर, शादी और बच्चें जैसे liabilities को मत कीजिये। भारत में बहुत से लोग आर्थिक रूप से मजबूत और स्थिर हुए बिना जल्दबाजी में शादी कर लेते हैं। फिर वे बच्चे करने के समय में या दो तीन बच्चें करके जिंदगी भर पैसे के लिए दिन रात गधे की तरह काम करते हैं। इसलिए अगर आप financially free होना चाहते हैं तो इस गलती को मत कीजिए। Financially स्ट्रांग होने से पहले किसी भी तरह के liabilities को मत कीजिए। कमाने के टाइम में घर, शादी, बच्चे आदियों के झंझट में न पड़ें। पहले अपने प्रोफेशनल लाइफ में ग्रो करें। पहले अपने बिजनेस को पूरी तरह से स्टेबल करें। पहले फाइनेंशियल प्लानिंग करें। फिर आराम से फैमिली planning करें। मेरा कहना सिर्फ इतना है कि Financial planning करने के टाइम में सिर्फ Financial planning को ही कीजिये। और बाद में family planning करने के टाइम में family planning को कीजिये। इन दोनों को अदलबदल ना करें।

Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

Tip – 02: Do more and More Assets

ज्यादा से ज्यादा Assets बनाने की कोशिश करें। जितना हो सके उतना liabilities को कम करें। जैसा कि मैंने देखा है कि बहुत से लोगों को Financial Knowledge बिल्कुल भी नहीं होता है। उनको अच्छे से earn करने की और वेल सेटल होने की कोई गोल्स नहीं रहते हैं। पहले तो वो कमाते नहीं है। यदि गलती से कमाते हैं तो उसे पार्टी में, bad addictions में या show up में उड़ा देते हैं। लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए लोन पर बाइक, कार और iPhone लाते हैं और पैसे को जलाते हैं। आप ऐसी गलतियों को न करें। आप सबसे पहले अपनी Needs और Wants को समझिये और जो जरुरी है सिर्फ उसे खरीदिये। अनावश्यक खर्चे न करें। पैसे को अच्छे से मैनेज करें। पैसे को पार्टी में बर्बाद करने के बदले में सेविंग करें, स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट करें या अपने फॅमिली के लिए हेल्थ इन्शुरन्स खरीदिये। फ्यूचर और इमरजेंसी के लिए हमेशा पैसा बचाके रखिये। क्यों की एक्सीडेंट और हॉस्पिटल बिल से सड़क पर आये बहुत सारे लोगों को मैं खुद देखा है। इसलिए खर्च करने से पहले एसेट्स बनाइये।

Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

Tip – 03: Grow your Money

आप सिर्फ ज्यादा पैसा बचाकर Financially Free नहीं हो सकते हैं। पैसा सेव करना जितना महत्वपूर्ण है न उसे ग्रो करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इसलिए अपने पैसे को ग्रो करने की कोशिश करें। अपने पैसे को बैंक में रखके उसे सड़ाने से ये अच्छा है कि उसे किदर तो इन्वेस्ट करें। एटलीस्ट FD तो करें। या म्यूच्यूअल फंड्स में, स्टॉक्स में, रियल एस्टेट में, बिज़नेस में, गोल्ड में या इन्शुरन्स में किदर तो इन्वेस्ट करें। अपने पैसे को वेस्ट करने के बजाय उसे इन्वेस्ट करके ग्रो करें। अपने पैसे को डबल ट्रीबल करें। इन्वेस्टर मेंटालिटी को विकसित करें। पैसे के लिए सिंगल सोर्स पर डिपेंड ना रहें। मल्टीपल सोर्सेस से इनकम जनरेट करें। पैसिव इनकम सोर्सेस को क्रिएट करें।

Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

Tip – 04: Do Business

आप सिर्फ जॉब करके अपने लाइफ में वेल सेटल हो सकते हैं। यदि आपको पर्मनेंट Financial फ्रीडम चाहिए तो आपको अच्छा बिज़नेस चलाना होगा। एक जबरदस्त बिज़नेस आईडिया को ढूंढिए और उसके ऊपर काम करें। चार पांच साल राक्षस की तरह हार्ड वर्क करें और रॉयल लाइफ को हासिल करें। आपको पर्मनेंट Financial फ्रीडम चाहिए तो आपको बिज़नेस एक ही रास्ता है। बिज़नेस करें और बादशा बनें।

Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi

ओके दोस्तों इन 4 टिप्स को फॉलो करके आप financial फ्रीडम को हासिल कर सकते हैं। यदि आपको मुझसे किसी भी तरह का गाइडेंस चाहिए तो आप मेरे साथ डायरेक्टली बात कर सकते हैं। Appointment लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में है चेक करें। (www.Roaringbusinessschool.com) इस वीडियो को लाइक करें और Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। Thank You…

Lesson 05 : How to achieve Financial Freedom? in Hindi