Lesson – 08: Middle Class Trap – Reasons with Solutions

You are currently viewing Lesson – 08: Middle Class Trap – Reasons with Solutions

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। भारत में लोगों को उनके इनकम के आधार पर 3 केटेगरी में बाटा जाता हैं।

1) Higher Class – जिनकी monthly इनकम 1 करोड़ से भी ज्यादा होती है।

2) Middle Class – जिनकी monthly इनकम 25,000 से लेकर 1 लाख तक होती है।

3) Lower Class – जिनकी monthly इनकम 25,000 से कम होती है।

Higher Class के लोग तो खुश है। क्यों कि उनके पास बहुत सारे पैसा और पॉवर है। Lower Class के लोगों के पास पैसा और पॉवर नहीं है। फिर भी ये लोग थोड़ा तो खुश है। क्यों कि इनके सपने छोटे है और इनको गवर्नमेंट सपोर्ट करती है। लेकिन Middle Class के जो लोग हैं ना वे थोड़ा भी खुश नहीं हैं। वे अपनी जिंदगी को खुद मार रहे हैं। वे असल नरक में जी रहे हैं। ये मिडल क्लास ट्रैप क्या है? क्यों लोग मिड्ल क्लास में सड़ रहे हैं? मिडल क्लॉस नरक के लिए कारण और सोलुशन क्या है? आदियों को समझने के लिए इस वीडियो को अंत तक देखिए।