Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

You are currently viewing Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

Hi दोस्तों, नमस्ते। मैं हूँ सतीशकुमार। लास्ट लेसन में, मैंने “Job v/s Business” के बारे में discuss किया था और आपको जॉब के बजाय बिज़नेस करने के लिए रेकमेंड भी किया था। आज के लेसन में, मैं आपको बतावुंगा कि क्यों आपको बिज़नेस ही करना चाहिए। Lets Begin…

Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

Reason – 1 :

इसमें कोई शक नहीं है की जॉब करने से आपकी लाइफ सुपर सेटल होगी और बेटर रहेगी। जॉब करने से सिर्फ आप और आपकी फॅमिली के लोग खुश रह सकते हैं। लेकिन आपको हमेशा पैसों की कमी की दिक्कत रहेगी। क्यों की सिर्फ जॉब करके Financial Freedom को हासील करना इतना आसान नहीं है। सच में अमीर बनना है तो ज्यादा पैसा कमाना पड़ता है। But जॉब में तो आपकी इनकम लिमिटेड होगी। So पैसों की कमी आपको स्वार्थी भी बना सकती है। हो सकता है कि आप अपने माता-पिता की अच्छी देखभाल न करें। इसलिए ज्यादा पैसा कमाना बेहतर है। ज्यादा कमाने के लिए बिज़नेस ही बेस्ट है। अगर आप एक बड़ा बिजनेसमैन बनते है तो आप अपने फैमिली के साथ साथ अपने गांव, अपने तालुक, अपनी जिल्ला, अपनी राज्य के साथ पूरे देश को भी आगे ला सकते हो। लाखों लोगों को नौकरी देके देश की संपत्ति बन सकते हो। इसलिए सोचो और बिजनेसमैन and businesswoman बनने की कोशिश करो।

Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

Reason – 2 :

यदि आपमें टैलेंट है, तो किसी और के लिए काम करने से बेहतर है कि आप अपने लिए काम करें। ऐसा इसलिए कह रहा हूँ कि आपका बॉस आपके टैलेंट को इस्तेमाल करके, आपसे काम करवाके ऑडी कार में घूमता है। लेकिन आप जिंदगी भर उसी बाइक और किराये के घर में फंस जाते हो। आपका बॉस आपको टोटल प्रॉफिट से सिर्फ 10% ही देता है, बचा हुआ 90% को अपने जेब में डाल देता है। अगर आपका बॉस आपको 10 हज़ार सैलरी देता है तो वो आपसे 1 लाख का काम करवाता है। ये सच है। मैं भी Roaring Creations Private Limited कंपनी का मालिक हूँ। इसलिए मुझे पता है। सब कुछ मैं खोल के नहीं बता सकता। आप अपने दिमाग को थोड़ा काम दीजिए। यदि आपमें टैलेंट है, तो खुद के लिए काम कीजिए और लाइफ में आगे आइए। नौकर बनके रहने के बजाय राजा बनने की कोशिश कीजिए।

Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

Reason – 3 :

किसी बड़ी विदेशी कंपनी में बड़ा नौकर बनने से स्वदेशी छोटी कंपनी का मालिक बनना बेहतर है। और बड़ी गर्व की बात है। मालिक बनने में एक अलग ही ख़ुशी है। ये आर्डिनरी लोगों को कभी समझ नहीं आएगा। Because Servant is servant only and owner is owner only. मेरे हिसाब से, वो सब लोग देश के गद्दार है जो भारत में पैदा हुए, भारत में पले-बढ़े और भारत की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करके बढ़े होकर आज विदेशी कंपनियों की गुलामी कर रहे है। विदेश में रहकर अपने स्वदेश को लूट रहे है। ये सब देशद्रोही हैं। ये सिर्फ कहने के लिए भारतीय हैं। इनसे देश को कोई फायदा नहीं है।

Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

Reason – 4 :

दूसरे देश के लोग भारत में आकर हमें दिन दहाड़े लूट रहे है। दुःख की बात ये कि हमारे देश के टैलेंटेड युवा उनके कंपनियों में गुलाम बनकर काम कर रहे है। ये ऐसे ही चलता गया तो भारत नहीं बचेगा। हमारे नेता लोग फिरसे हमें बेच देंगे। इसलिए इसे पहले बदलना होगा। नहीं तो हमारा देश नहीं बचेगा। इसलिए अच्छे और इनामदार लोगों को बिज़नेस में आना पड़ेगा और लड़ना पड़ेगा। दुनिया की किसी भी कंपनी को लीजिए उसका सबसे बड़ा इनकम सोर्स भारत है। ये लोग भारत से अमीर बन रहे है। लेकिन हम अभी भी गरीबी में हैं। अगर गरीबी को हटाना है तो सबसे पहले हमें गरीब सोच को हटाना होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बिज़नेस करना होगा। तभी भारत विश्वगुरु बन सकता है। अगर देश को बनाने की ताकत किसी में है तो वो सिर्फ बिजनेसमैन & businesswomen में है। नेता लोग सिर्फ बकवास भाषण देंगे। इसके आगे वो कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप लोग बिज़नेस में आइए। अगर आप नहीं आ सकते हैं तो जो आ रहे हैं उन्हें मोटिवेट कीजिए।

Lesson 03 : Why You All Should Do Business?

इस टॉपिक पर आपकी क्या राय है इसे कमेंट कीजिए। वीडियो एंड करने से पहले मैं आप को एक जरुरी जानकारी देना चाहता हूँ। अगर आपको भी यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके अपने नॉलेज को दुनिया के साथ साझा करने की इच्छा है तो आप हमारे Online YouTube Creator Course को join कर सकते हैं। www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और जल्दी कोर्स को जॉइन करें। अगले लेसन में जल्द ही मिलूंगा। तब तक टेक केयर। जय हिंद।

Lesson 03 : Why You All Should Do Business?