Lesson – 19: Online Ads V/S Offline Ads – Digital Marketing in Hindi

You are currently viewing Lesson – 19: Online Ads V/S Offline Ads – Digital Marketing in Hindi

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चैनल। दोस्तों आज के बिज़नेस लेसन में, मैं “Online Ads V/S Offline Ads” इस टॉपिक पर बात करने वाला हूँ। ऑनलाइन Advertisements और ऑफलाइन Advertisements इनमें कौन सा बेस्ट होता है? इसके बारे में बतानेवाला हूँ। सो अभी इस वीडियो को लाइक कीजिये और Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और इस वीडियो को अंत तक देखिए। Lets Begin…

Friends, according to me, as compared to Offline advertisements Online advertisements are the best and more convenient now. Online advertisements क्यों बेस्ट है? इसके लिए कुछ खास कारण ऐसे हैं।

Reason – 01: Online Advertisements are Cheap.

ट्रेडिशनल advertisements को compare किया तो जैसे की Newspaper ads, Banners, Hoardings, TV ads, Online advertisements cheap and best होते हैं। हम कम और सस्ता बजट में सिर्फ Online advertisements को ही चला सकते हैं।

Reason – 02: Accurate Customer Targeting is only possible in Online Advertisements

सिर्फ Online advertisements में ही Accurate Customer Targeting पॉसिबल है। फेसबुक और गूगल के पास सबका डाटा है। इससे हम ये जान सकते हैं कि लोग इंटरनेट में क्या सर्च कर रहे हैं? उनकी इंटरेस्ट क्या है? और वो क्या खरीदना चाहते हैं? इसे analyze करके हम हमारे ideal कस्टमर्स को accurately टारगेट कर सकते हैं। जो हमारे प्रोडक्ट्स या सर्विस को ढूंढ रहे हैं, सिर्फ उनको ही ads दिखा सकते हैं। एक ही समय में पूरे देश को भी ads दिखा सकते हैं या तो एक बड़े शहर की एक छोटी गली को भी ads दिखा सकते हैं।

Reason – 03: Cost of Customer Acquisition is less in Online Advertisements

Online advertisements में Cost of Customer Acquisition बहुत ही कम है। आप 10-20 रुपये में भी कस्टमर्स को acquire कर सकते हैं।

Reason – 04: Online Market is Huge

ऑनलाइन मार्केट बहुत बड़ा है। और ये हर दिन बढ़ते ही जा रहा है। अब भारत में लगभग 80 करोड़ इंटरनेट users हैं। भारत का डिजिटलीकरण हो चूका है। अब तो सारे लोग इंटरनेट में ही ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हमारे प्रोडक्ट्स को खरीदने वाले लोग ऑनलाइन पर है तो हमको भी ऑनलाइन मार्केट में जाना ही पड़ेगा।

Reason – 05: We have full control over Online Advertisements

Online Advertisements पर हमारा पूरा कंट्रोल रहता है। हम जब चाहे तब Online Advertisements को Pause and Resume कर सकते हैं, एडिट and अपडेट कर सकते हैं, डिलीट भी कर सकते हैं। इसलिए Online Advertisement सुपरफास्ट है।

Reason – 06: Online Advertisements help in Brand Building

Online Advertisements हमारे बिजनेस के Brand Building में बहुत मदद करते हैं। ऑनलाइन Advertisements चलाने से हमें Sales के साथ साथ Social मीडिया में लाखों followers भी आते हैं। इससे हमारे बिज़नेस का ब्रांड बिल्ड होता है।

Reason – 07: Online Advertisements are Most Effective

Online Advertisements ज्यादा इफेक्टिव होते हैं। हम images, videos और motion graphics का इस्तेमाल करके कस्टमर्स के साथ इमोशनली जुड़ सकते हैं और उसको कुछ भी बेच सकते हैं। वो भी High मार्जिन के साथ।

Reason – 08: We can Track our Customer in Online Advertisements

हम Online Advertisements में हमारे कस्टमर को ट्रैक भी कर सकते हैं। कस्टमर हमारे Ad को देखा है क्या नहीं? यदि देखा है तो वाच टाइम कितना था? उसका इंटरेक्शन कैसा था? उसका ट्रैफिक सोर्स क्या था? उसने प्रोडक्ट परचेस किया क्या नहीं? उसका नाम क्या था? फ़ोन नंबर और ईमेल ID क्या था? वो कहाँ से था? यदि वो प्रोडक्ट नहीं लेता है तो क्यों नहीं लेता? आदियों को हम ट्रैक कर सकते हैं। यह सिर्फ Online Advertisements में ही पॉसिबल है।

इन कारणों से Online Advertisements बेस्ट और Convenient है। Advertisement एक एक्सपेंस नहीं, यह एक इन्वेस्टमेंट है। इसलिए अपने बिज़नेस को जल्दी ग्रो करने के लिए और ब्रांड बनाने के लिए advertisement को चलाइये। यदि आपको किसी भी तरह का हेल्प चाहिए तो मुझे contact करें या हमारे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को ज्वाइन करें। All the best and Thank You…