Lesson 00: Everything About Share Market in Hindi – How to Invest in Stock Market

You are currently viewing Lesson 00: Everything About Share Market in Hindi – How to Invest in Stock Market

ये शेयर क्या है?

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट कैसे काम करता है?

शेयर मार्केट से पैसा कैसे आता है?

शेयर मार्केट इंडेक्स क्या है?

शेयर मार्केट सेफ है क्या नहीं?

शेयर मार्केट में पैसे निवेश करना अच्छा है क्या बुरा है?

शेयर मार्केट में कौन निवेश कर सकता है?

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदियों के बारे में डिटेल में डिसकस करेंगे। Lets begin…

1) शेयर क्या है? What is a Share?

शेयर का मतलब होता है हिस्सेदारी यानी पार्टनरशिप. शेयर एक डॉक्यूमेंट है जो आपको बताता है कि आपके द्वारा निवेश किये गए कंपनी में आपका हिस्सा कितना है? और आपका ओनरशिप कितना परसेंटेज है।

उदाहरण के लिए; अगर आपके पास किसी कंपनी का 10% शेयर्स हैं, तो इसका मतलब है कि उस कंपनी में आपकी हिस्सेदारी 10% है, आपका ओनरशिप 10% है और उस कंपनी के हर मुनाफे से आपको 10% पैसा मिलता है।

2) शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market?

पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की शेयर्स को बेचने की जगह को शेर मार्केट कहते हैं। इसे स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है। यहां आप पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की शेयर्स को खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं। आप directly किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शेयर्स को नहीं खरीद सकते। आप केवल पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की शेयर्स को खरीद सकते हैं। जैसे लोग वेजिटेबल मार्केट में वेजिटेबल्स को बेचते हैं ना वैसे ही शेयर मार्केट में पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की शेयर्स को बेचा जाता है।

उदाहरण के लिए: भारत में दो शेयर मार्केट हैं। एक है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और दूसरा है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE). ये दोनों भी हमारे मुंबई में है।

3) शेयर मार्केट कैसे काम करता है? How does the Stock Market works?

शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसे एक सिंपल example से समझेंगे। मैं अपनी ही कंपनी का Example लेता हूँ। मान लो कि Roaring Creations Public Limited कंपनी को अपने बिज़नेस को expand करने के लिए एक बड़ी स्टूडियो की जरुरत है। इस स्टूडियो को कंस्ट्रक्ट करने के लिए 1000 करोड़ रुपये लग सकते हैं। तब ये कंपनी पैसे के लिए बैंक के पास जाती है और लोन के लिए अप्लाई करती है। लोन अमौंट बड़ा होने के कारण बैंक लोन application को रिजेक्ट कर सकती है। यदि रिजेक्ट करती है तो ये कंपनी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के पास जाती है और शेर मार्केट से पैसा उठाने की तयारी में लग जाती है। सबसे पहले ये कंपनी SEBI से पर्मिशन लेती है और IPO निकालती है। जब एक कंपनी पहली बार शेर मार्केट में अपनी शेयर्स बेचने आती है तो उसे IPO कहते हैं। IPO means Initial Public offering. IPO में ये कंपनी अपनी कुछ % शेयर्स को नार्मल लोगों को बेचती है और उनको अपना पार्टनर बना लेती है। कंपनी को अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पैसा मिलता है और लोगों को पार्टनरशिप।

IPO में कोई भी इस कंपनी से directly शेयर्स खरीद सकता है। लेकिन एक बार IPO एन्ड हो गया तो कोई इस कंपनी से directly शेयर्स खरीद नहीं सकता। अगर किसी को इस कंपनी की शेयर्स चाहिए तो शेयर मार्केट से खरीदना पड़ता है। मतलब जो लोग IPO में शेयर्स खरीदकर रखें हैना उनसे खरीदना पड़ता है। IPO एक तरह से Primary मार्केट होता है तो शेयर मार्केट secondary मार्केट होता है। पैसे के लिए बहुत सारे कंपनियां शेयर मार्केट में अपने शेयर्स को लिस्टिंग करती हैं। लोग वहां से शेयर्स को खरीदते है और बेचते हैं। इस तरह से शेयर मार्केट काम करता है।

4) शेयर मार्केट से पैसा कैसे आता है? How does the money comes from the share market?

बहुत सारे लोगों को ये डाउट है कि Share Market से पैसा कैसे आता है? अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के पार्टनर बन जाते हैं। उदाहरण के लिए; मान लीजिए कि आपने Roaring Creations कंपनी के 5% शेयर खरीदे हैं। अब आप इस कंपनी के 5% पार्टनर बन जाते हैं। आपको इस कंपनी के हर लाभ में 5% हिस्सा मिलता है। अगर ये कंपनी सालाना 100 करोड़ कमाती है तो आपको 5 करोड़ मिलते हैं। यदि ये कंपनी कुछ नहीं कमाती है तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा। इस तरह आपको शेयर मार्केट से पैसा मिलता है।

5) शेयर मार्केट सूचकांक क्या है? What is Share Market Index?

शेयर बाजार में होनेवाले उतार चढ़ाव को बतानेवाला एक सूचक को शेयर मार्केट सूचकांक कहते है। इसे शेयर मार्केट इंडेक्स भी कहते है। शेयर मार्केट के टॉप कंपनियों के शेयर प्राइस में होनेवाले उतार चढ़ाव के आधार पर शेयर मार्केट इंडेक्स उपर निचे होता रहता है।

उदाहरण के लिए : SENSEX बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है। वहां के टॉप 30 कंपनियों के शेयर प्राइस में होनेवाले उतार चढ़ाव के आधार पर SENSEX बदलता रहता है। ठीक इसी तरह Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है। वहां के टॉप 50 कंपनियों के शेयर प्राइस में होनेवाले उतार चढ़ाव के आधार पर Nifty बदलता रहता है। इसी तरह NASDAQ अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स है। Nikkei जापान की शेयर बाजार का इंडेक्स है। इस इंडेक्स के आधार पर हमें पता चलता है कि शेयर बाजार में शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं या गिर रही हैं।

6) क्या शेयर बाजार सुरक्षित है? Is Share Market is safe or not?

हाँ शेयर बाजार सुरक्षित है। आप इसमें पैसा लगा सकते हैं। जैसे RBI सभी बैंकों को नियंत्रित करता है, जैसे IRDA सभी बीमा कंपनियों को नियंत्रित करता है, वैसे ही SEBI (Securities Exchange Board of India) शेयर बाजार को कंट्रोल करता है। शेयर बाजार में जितने भी companies लिस्टेड होते हैना उनके उपर SEBI नजर रखता है। इसलिए हम कह सकते है कि शेयर बाजार सुरक्षित है। हालांकि, जब हर्षद मेहता जैसे बुद्धिमान लोग बाजार में आ जाते है तो घोटाले होते हैं। कोई कुछ नहीं कर सकता। क्यूंकि भारत में स्कैम्स के लिए बैकडोर से फुल सपोर्ट मिलता है। अगर आप अलर्ट रहते है तो आप सुरक्षित रहेंगे।

7) शेयर बाजार में निवेश करना अच्छा है या बुरा है? Is it good to invest in Share Market?

शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से कम समय में ज्यादा रिटर्न्स मिलेगा। शेयर खरीदने के बाद आप उस कंपनी के पार्टनर बनेंगे। इदर प्रॉफिट ज्यादा है। लेकिन यहां प्रॉफिट के साथ साथ रिस्क भी ज्यादा है। क्योंकि हर सेकंड में शेयर बाजार fluctuate होता रहता है। शेयर price इतना ही रहेगा या बढ़ेगा या घटेगा, हम इसे exactly प्रेडिक्ट नहीं कर सकते हैं। आप जिन कंपनियों में पैसा निवेश कर रखा है वो कंपनियां ठीक से काम नहीं करते हैं तो आपका पैसा बर्बाद हो जाता है। यदि आप गलत सोचके गलत शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको बहुत लॉस हो सकता हैं। इस तरह से शेयर बाजार में ज्यादा रिटर्न्स के साथ ज्यादा रिस्क भी है। यदि आप थोड़ा समय निकालकर शेयर बाजार के बारे में पूरी तरह से जानकर कंपनियों के बारे में स्टडी करके पैसा निवेश करते हैं तो आपको जरूर फायदा होगा। यदि आप स्टडी किये बिना किसी और के सलाह पर ब्लाइंड इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको जरूर नुकसान होगा। Share Market में आपकी सक्सेस पूरी तरह से आपके टैलेंट, नॉलेज और इन्वेस्टमेंट टाइम के ऊपर निर्भर करती है। अगर आपके पास टैलेंट और नॉलेज है तो शेयर बाजार में निवेश करना 100% अच्छा है। आप आमिर बन सकते हैं। अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो आपको इसमें निवेश नहीं करना चाहिए। इसके बजाय, आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

8) शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है? Who can invest in Share market?

जो कोई भी ज्यादा पैसा कमाना चाहता है वो शेयर बाजार में निवेश कर सकता है। शेयर बाजार सबके लिए मुक्त है। शेयर बाजार में कोई भी निवेश कर सकता है। यदि आप एक स्टूडेंट है तो आप सिर्फ 500 रुपये से अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते हैं। यदि आप एक गवर्नमेंट एम्प्लॉई है तो भी आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। लोन लेके शेयर बाजार में निवेश न करें, अगर आपके पास एक्स्ट्रा सेविंग्स है तो ही निवेश करें।

9) शेयर बाजार में निवेश कैसे करें? How to invest in Share Market?

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट, एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए। बैंक अकाउंट में आपके पैसा रहता है। डीमैट अकाउंट में आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर्स डिजिटल फॉर्मेट में सेव होते हैं। और ट्रेडिंग अकाउंट आपको शेयर्स खरीदने और बेचने में मदद करता है।

आप डायरेक्टली स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं कर सकते। आपको किसी ब्रोकर की मदद लेनी ही चाहिए। वो ब्रोकर एक एजेंट भी हो सकता है या एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हो सकता है या एक मोबाइल ऐप भी हो सकता है। आपको कौनसा ब्रोकर बेस्ट लगता है ना उसे सेलेक्ट कीजिये। मैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को ही मेरे ब्रोकर के रूप में सेलेक्ट किया हूँ। For example ; Upstox & Zerodha. दोनों में भी मेरे Demat एकाउंट्स है। यदि आप डीमैट आकउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डिस्काउंट लिंक्स है आप चेक कर सकते हैं।

आप डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट को क्रिएट कीजिये। उसके बाद ट्रेंडिंग अकाउंट को लॉगिन करके आपको कौनसा शेयर चाहिए उसे परचेस कीजिये। दो दिन बाद आपके डीमैट अकाउंट में आपके शेयर डिलीवर हो जाता है। इस तरह से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। लेकिन ये तो सिर्फ theory हो गया। मैं आनेवाले लेसंस में आपको practically शेयर buy करके दिखावुंगा।

10) शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Precautions to be taken before investing in share market?

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों पर गौर करना होगा। नहीं तो यह आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। इन बातों पर ध्यान दें।

1) शेयर मार्केट की जानकारी होने पर ही इसमें निवेश करें। ऐसे किसी की बातें सुनकर लालच में निवेश न करें। किसी के बहकावे में पैसा न लगाएं। लालची होकर पैसे न गवाए। पहले स्टॉक मार्केट को अच्छे से जानिए। फिर पैसा लगाइए।

2) शेयर बाजार में तभी पैसा इन्वेस्ट करें जब आपके पास एक्स्ट्रा सेविंग्स हो। लोन लेके निवेश न करें। शेयर मार्केट एक सट्टा बाजार है। आपको खेल समझ में आता है तो ही आप इसमें पैसा कमा सकते हैं। इसलिए खुद के पैसे निवेश करें, उदारी के नहीं।

3) किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले, उस कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे, प्रोमोटर्स के बारे में, पार्टनर्स के बारे में, कंपनी के पास्ट परफॉरमेंस के बारे में, फ्यूचर प्लान्स के बारे में, पब्लिक opinion के बारे में अच्छे से स्टडी करें। मतलब सही से फंडामेंटल analysis करें।

4) शेयर बाजार को कोई डायरेक्शन नहीं है। ये प्रति सेकेंड को गिरता रहता है। उठता रहता है। तो आप अपनी डायरेक्शन को मत खोईए। आपका डायरेक्शन सही है तो ही आपको शेयर मार्केट में सक्सेस मिलती है।

5) शेयर मार्केट में सब लोग ग्रीडी हो जाते है तो आप साइलेंट रहें। जब सब लोग डरे हुए होते है तो तब आप ग्रीडी बनें। बेस्ट शेयर्स को सस्ते में खरीदिये और जब उनका दाम बढ़ता है तो उन्हें अधिक मुनाफे के साथ बेचिये। शॉर्ट टर्म के बजाय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस करें।

6) अपने सारे पैसे को एक ही कंपनी के शेयर्स में निवेश न करें। अलग-अलग सेक्टर के अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाएं। अपने इन्वेस्टमेंट प्रोफाइल को diversify करें। ऐसे करने से लॉस बैलेंस हो जाता है।

ओके दोस्तों इन बातों को ध्यान में रखते हुए शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करें और आमिर बनें। यदि आपको कोई डाउट है तो कमेंट करें। आनेवाले वीडियोस में मैं स्टॉक मार्केट के बारे में और भी जानकारी दूंगा। इसलिए Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। ऑल द बेस्ट एंड थैंक यू…